मैनपुरी /शहर के राधारमन रोड पर मंगलवार को बाइक सवारों को पीछे से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में दंपती सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मृतक युवक की एक पुत्री और भतीजी घायल हो गए।हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे l
जनपद फर्रुखाबाद थाना शमशाबाद क्षेत्र के गांव सनेचीपुर चितार निवासी आजम खां (30) थाना एलाऊ क्षेत्र में मंछना के पास स्थित एक कोल्ड स्टोर में करीब तीन माह से पत्नी फरीना (25) के साथ मजदूरी करता था। एक सितंबर को नानी की मृत्यु होने पर आजम पत्नी फरीना, पांच वर्षीय पुत्री आयशा और सात वर्षीय मैक्सा के साथ घर चला गया था। शाम को वह पत्नी, दोनों पुत्रियों और भतीजी 16 वर्षीय निशा के साथ बाइक से कोल्ड स्टोर वापस आ रहा था। शाम करीब 4:30 बजे बाइक जब सदर कोतवाली क्षेत्र में राधारमन रोड पर नवरतन पेट्रोल पंप के सामने पहुंची। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में आजम, फरीना और पांच साल की बेटी आयशा की घटनास्थल पर मौत हो गई।