मुरादाबाद/ जनपद के ठाकुरद्वारा से एसडीएम के बाबू सचिन शर्मा को एंटी करप्शन की टीम ने 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बाबू सचिन शर्मा रिश्वत के पैसों को टेबल के नीचे गिन रहे थे। बरेली रेंज की विजिलेंस टीम के हत्थे चढ़ गया। कार्यालय अफरा-तफरी मच गई।
क्षेत्र के गांव करनपुर निवासी किसान से सचिन शर्मा ने कृषि भूमि को गैर कृषि घोषित करने के काम के लिए रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत एसपी विजिलेंस बरेली से की गई थीlशिकायत की पुष्टि होने के बाद टीम शनिवार को किसान को लेकर एसडीएम के स्टेनो के कार्यालय पर पहुंची। पहले किसान को अंदर भेजा गया। जैसे ही बाबू ने किसान से 50 हजार रुपए लेकर गिनने शुरू किए, टीम ने उसे दबोच लिया।