फर्रूखाबाद / जोगराज स्ट्रीट स्थित श्री विश्वनाथ सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा संचालित एशियन कंप्यूटर इंस्टीट्यूट पर भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान (निसबड) द्वारा 2 दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ व्यापारी नेता संजय गर्ग द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण के साथ हुआ। जागरूकता कार्यक्रम में 50 छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजय गर्ग ने कहा कि उद्यमिता में अपार संभावनाएं है। आज हर युवा को उद्यमिता से जुड़ना चाहिये। आयोजन में एशियन कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर सुरेंद्र पाण्डेय ने छात्रों को उद्यमिता से होने वाले लाभ के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि आप आज के समय में युवाओं को नौकरी की अपेक्षा व्यापार करने के बारे में सोचना चाहिए क्योंकि व्यापार करके हम न सिर्फ अपना जीवकोपार्जन कर सकते है साथ में परिवार को भी सक्षम बना सकते है l
प्रशिक्षण दे रहे सुरेन्द्र पाण्डेय ने निसबड के बारे में विस्तार से अवगत करवाया और उन्होंने बताया कि निसबड समय समय पर उद्यमिता एवं कौशल विकास पर ट्रेनिंग करवाती रहती है जिससे अभी तक बहुत से छात्रों को लाभ मिल चुका है। लोग आज अपना व्यवसाय शुरू करके आगे बढ़ रहे है साथ ही अन्य लोगो को रोजगार भी उपलब्ध करवा रहे है। उन्होंने रोजगार प्रारंभ करने के लिए मुद्रा लोन आदि के बारे में विस्तार से बताया। ट्रैनिंग के दौरान संस्थान की मैनेजिंग डायरेक्टर आकांक्षा सक्सेना ने कहा की संस्थान द्वारा समय समय पर रोजगारपरक निशुल्क ट्रेनिंग का आयोजन होता रहता है अगर कोई छात्र भविष्य में इस प्रकार की ट्रेनिंग में प्रतिभाग करना चाहते है तो वह अपना निःशुल्क पंजीकरण संस्थान में करवा सकते है जिससे की जब भी किसी ट्रेनिंग का आयोजन होगा तो छात्रों को सूचित किया जाएगा इस अवसर पर पूर्णिमा दीक्षित, सुपर्णा मिश्रा, शैलेन्द्र, वंशिका, फाल्गुनी, अनिकेत आदि लोग उपस्थित रहे।