(जीतू कश्यव ) फर्रुखाबाद / शहर कोतवाली के मोहल्ला इस्माइलगंज सानी निवासी विनोद गुप्ता की पुत्री कशिश गुप्ता 18 वर्षीय आज घर में अकेली थी।उसने घर के कमरे में दुपट्टे से फंदा लगा कर आत्महत्या करली स्कूल से घर लौटे छोटे भाई मयंक ने बहन को फंदे पर लटका देखा, तो चीख-पुकार मचा दी। आसपास के लोगों ने पहुंचकर उसे फंदे से नीचे उतार कर लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे।
वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पिता विनोद गुप्ता ने बताया कि उनकी पत्नी सुधा काम से फतेहगढ़ गई थी। कशिश इंटर की छात्रा थी दो पुत्र हैं बड़ा पारस छोटा पुत्र मयंक पुत्री से कोई बात भी नहीं हुई थी।