फर्रुखाबाद/ सेवा समिति की ओर से हर साल 15 अगस्त से 31 अगस्त तक सालाना कार्यक्रम जिसमे शासन/प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा दी गई प्रशासनिक/समाज सेवाओं के लिए सम्मानित करने का कार्यक्रम किया जाता है,
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज मंगलवार को जिलाधिकारी डॉo बी०के० सिंह को संस्था की ओर से सम्मान पत्र देकर एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष फरियाँब खान ने बताया कि संस्था हर साल यह कार्यक्रम कई सालो से चला रही जो अधिकारी अपनी सेवाओं को अच्छे से देते है उनको संस्था सम्मानित करती है जिससे हमारे अधिकारी गण और अच्छी सेवाएं दे सके l संस्था ऐसे काम हमेशा करती रहेगी l
शहर अध्यक्ष हिलाल शाफिकी ने बताया कि संस्था हमेशा से फर्रुखाबाद की सेवा हमारी जिम्मेदारी के तहत कार्य करती है अपनी जिम्मेदारियों को हमेशा निभाती रहेगी।इस मौके पर जिलाधिकारी ने संस्था के कार्यों की तारीफ़ की और आगे सहयोग करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर कोषाध्यक्ष तालिब मंसूरी,डॉक्टर शकील अहमद,मास्टर सलीम अमन सलामनी,फरीद खान,अमन खान,आदिल अहमद, आदि सदस्य मौजूद रहे।