फर्रूखाबाद / शुक्रवार को भटासा स्टेशन के निकट रेलवे ट्रैक पर लकड़ी बोटा रखकर पैसेंजर ट्रेन पलटने के षड्यंत्र की जांच में पुलिस ने दो आरोपियों पकड़ा घटना के बाद पुलिस ने शनिवार को रेलवे के मेट और ट्रैकमैन समेत पांच लोगों से पूछताछ की थी।
इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल के निकट के गांव से दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछ तांछ कर रही l सूत्रों की माने तो लकड़ी का बोटा रेल ट्रैक पर रखने की बात को स्वीकार की। युवकों में एक किसान नेता का पुत्र है। पुलिस का कहना है कि अभी कुछ और बिंदुओं पर जांच चल रही है।
गांव अरियारा निवासी आरोपियों ने खुद ही गांव के लोगों से कहा कि रेल ट्रैक पर लकड़ी का टुकड़ा डाल आए थे। रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर जहीर खान ने षड्यंत्र की आशंका जताते हुए शनिवार को रेलवे एक्ट 1989 की धारा 150 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया था