फर्रूखाबाद/ थाना नवाबगंज के गांव वीरपुर निवासी विजय सिंह 24 वर्षीय कंपिल के गांव भरखेड़ा गैस एजेंसी से वह बाइक से घर वापस आ रहा था।
कायमगंज के सोतेपुर गांव के पास उसके गले में पतंग का चीन का मांझा फंस गया। जब तक उसने बाइक रोकी, तब तक हेलमेट में फंसने के बाद गले में उतरकर एक तरफ गहरा घाव कर दिया। कुछ राहगीरों ने उसे संभाला और माझा निकाला। इसके बाद विजय सिंह अपने घर पहुंचा। रविवार देर रात उसको लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया। घाव अधिक होने की वजह से पांच टांके आए। विजय ने बताया कि यदि हेलमेट नहीं होता, तो दुर्घटना बड़ी हो सकती थी