फर्रूखाबाद / कंपिल थाना क्षेत्र के गांव त्योर खांस के निकट नहर में शनिवार एक युवक को बोरी दिखाई दी युवक ने बोरी के अंदर क्या है ये जानने का प्रयास किया तो उसे बोरी में सिर के बाल दिखे युवक ने इस की सूचना ग्रामीणों की दी मौके पर भीड़ लग गई
सूचना पर थाना पुलिस फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाल कर बोरी खोली तो उसमे लगभग 25 वर्षीय युवती का शव था युवती काला कुर्ता पजामा पहने अनुमान लगाया शव दो दिन पहले का है आस पास के ग्रामीणों ने शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी l