मोहम्मदाबाद / थाना क्षेत्र के मोहल्ला किदवई नगर निवासी सूरज शर्मा (19) पुत्र राज पाल और आकाश पाल (18) पुत्र प्रमोद कुमार पाल के बीच दोस्ती थी।
सूरज शर्मा हरियाणा में नौकरी करता था। वह हरियाणा से एक युवती को भगा लाया था। रक्षाबंधन के बाद हरियाणा पुलिस युवती को अपने साथ ले गई। सूरज शर्मा और आकाश पाल गुरुवार को सुबह घर से निकले थेl
दोनो ने जहर खा लिया। दोनों को गंभीर अवस्था में बेबर रोड पर पडा देखा परिजनों को जानकारी मिलने पर आकाश पाल के पिता प्रमोद कुमार दोनो को लोहिया अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने सूरज शर्मा को मृत घोषित कर दिया और आकाश पाल की हालत चिंताजनक बनी हुई है सूरज की मौत पर मां कुंती देवी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।