कोलकाता में महिला चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद हुई हत्या को लेकर लोगों मेंं आक्रोश है
फर्रूखाबाद / रविवार को युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव के नेतृत्व में व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का चौक चौराह पर पुतला फूंक कर नारे लगाकर गुस्से का इजहार किया। व्यापार मंडल कार्यकर्ताओं ने आरोपियों को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग की l इस दौरान अंकुर श्रीवास्तव अशोक यादव राजा पांडे रोहन कश्यव मोनू मिश्रा राजा करीम आगाज खां आसिफ अली नफीस खां गोविंद बाथम हैप्पी यादव आकाश शाक्य हिमांशु गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे