फर्रूखाबाद /कंपिल थाना क्षेत्र के गांव इकलहरा निवासी साबिर 40 वर्षीय की भतीजी शहनाज 5 वर्षीय गुरुवार की सुबह बिजली के बोर्ड में पंखे का तार लगा रही थी।
इसी दौरान बिजली का करंट लग गया। उसकी चीख सुनकर चाचा साबिर हुसैन बचाने पहुंचे। साबिर ने भतीजी को पकड़ कर करंट से छुड़ाकर अलग कर दिया। इसके बाद साबिर करंट की चपेट में आ गए। परिजनों ने डायल 112 नंबर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने साबिर को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दियाl मृतक की माँ नूरजादी, पत्नी सारीना का रो-रो कर बुरा हालl मृतक के तीन पुत्र तीन पुत्री है