फर्रुखाबाद।/ सदर तहसील के राजस्व बंदीगृह के पीछे की बाउंड्री बाल गिर गई इससे करीब 60 फीट नीचे बने मकान में रह रहे दंपती बाल-बाल बच गए। सदर तहसील भवन करीब 60 फीट ऊंचाई पर बना है। उसके नीचे रकाबगंज खुर्द में बस्ती है। तहसील के ठीक नीचे उदयवीर चौहान का मकान है। मंगलवार दोपहर एक बजे तहसील के राजस्व बंदी गृह के पीछे मिट्टी धसने से बाउंड्री बाल गिर गई।
अधिकतर मिट्टी उदयवीर के मकान पर गिरी इससे उदयवीर का टीनसैट क्षतिग्रस्त हो गया भैस के ऊपर मिट्टी गिरने से भैस के चोटे आई l अचानक तेज आवाज से मिट्टी गिरने से चीख-पुकार करके लोग घरों से निकले। देखा, तो गली पूरी तरह मिट्टी से भर गई। इससे मकानों में आने जाने वाला रास्ता भी बंद हो गया।