[wonderplugin_slider id=1]

स्टांप बेंडर का शव नाले में पड़ा मिला

स्टांप बेंडर का शव नाले में पड़ा मिला। परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट को भेजा

फर्रूखाबाद / कायमगंज में देर रात पुलिस को गश्त के दौरान पुलगालिब से छपट्टी जाने वाले मोड़ स्थित नाले के निकट एक बाइक की लाइट जलती देखकर पुलिस ने नाले की पुलिया की तरफ जाकर देखा तो करीब 26 वर्षीय एक युवक नाले में पड़ा था।

Oplus_131072

कस्बा चौकी प्रभारी विद्या सागर तिवारी मौके पर पहुंचे। पुलिस युवक को सीएचसी ले गई । जहां ड्यूटी पर मौजूद डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने युवक की तलाशी ली जिसमें मोबाइल से उसके परिजनों को सूचना दी गई।

परिजन मौके पर पहुंचे। शव की शिनाख्त अलंकृत पांडेय के रुप में हुई। शव को देख कर मां निशा पांडेय, भाई सामर्थ पांडेय व अन्य परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक तहसील में स्टाम्प बेंडर था। वह मूल रूप से जनपद मैनपुरी के थाना भोगांव के गांव अलीपुरखेड़ा रहने वाला था बजरिया रामलाल में किराए पर रहता था। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *