फर्रूखाबाद जनपद के थाना कमालगंज के गांव सिंगी रामपुर निवासी 50 वर्षीय महिला शांति देवी पत्नी दिनेश शुक्ला का अपने परिवारजनों से जमीन का विवाद चल रहा था
इस संबंध में मृतका शांति देवी ने चौकी खुदागंज तथा थाना कमालगंज में शिकायत की थी आरोप है पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की दबंग परिजनों ने शांति देवी के साथ मारपीट कीl
जिससे गंभीर घायल हो गई l पुलिस ने घायल शांति देवी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया l उपचार के दौरान मौत हो गईl परिवार वालो ने शव को थाने के बाहर रख कर हत्या का आरोप लगाया l