(फर्रुखाबाद): कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला श्याम गेट स्थित कन्या विद्यापीठ इंटर कॉलेज में आज प्रातः विद्यालय संचालन के समय अचानक फर्श की मिट्टी धंसने से भगदड़ मच गई।
कक्षा में अध्यनरत बच्चे हादसा देख भाग खड़े हुए। गनीमत यह रही कि लंच के समय हादसा होने से बच्चे बाल बाल बचे,
प्राप्त जानकारी अनुसार- कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला श्याम गेट स्थित कन्या विद्यापीठ इ.का. में आज प्रातः करीब साढ़े दस बजे भोजन अवकाश चल रहा था। इसी दरम्यान कक्षा 6 के निकट अचानक फर्श की काफी मिट्टी धंस गई। फर्श धंसते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर अध्यापिकाएं भी मौके पर पहुंच गईं।
हादसा देख छात्रों में और विद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने पर एसडीम कायमगंज रविंद्र कुमार, सीओ कायमगंज जय सिंह परिहार, प्रभारी निरीक्षक राम अवतार, कस्बा चौकी इंचार्ज विद्यासागर तिवारी आदि मौके पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल की।
एसडीम कायमगंज रविंद्र कुमार ने बताया कि उक्त के अंदर कुछ बीच की जमीन धंस गई है, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है। एसडीएम ने बताया कि उक्त कॉलेज काफी पुराना बना हुआ हुआ, जिसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजकर कार्रवाई की जाएगी।
घटना की जानकारी पर भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के नेता एवं समाजसेवी डॉ. अरशद मंसूरी ने कन्या विद्या पीठ इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य विश्व मोहिनी पाण्डेय से वार्ता कर कॉलेज में घटित घटना का हालचाल लिया और बच्चों का कुशलक्षेम जाना। डॉ अरशद मंसूरी ने इस घटना पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा हैं कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए! प्रधानाचार्य ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और तुरंत विद्यालय से बच्चों की छुट्टी कर दी गई है।