जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव पंजूखिरिया में कच्ची दीवाल की मिट्टी काटने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई जिसमें पांच लोग घायल हो गए
गांव पंजूखिरिया निवासी सुभाष पुत्र लालाराम का गांव में ही कच्चा मकान है उनके पड़ोसी ब्रज किशोर अपनी पक्की दीवाल बना रहे थे अपनी पक्की दीवार सीधी करने के लिए बृज किशोर सुभाष की कच्ची दीवाल फावड़ा से काट रहे थे सुभाष द्वारा कच्ची दीवाल काटने का विरोध किया गया
तो ब्रज किशोर ने उनके साथ गाली गलौज कर दी विवाद बढ़ने पर ब्रजकिशोर
के पुत्र शिवोहम राधेगोविंद और उनकी पत्नी रानी भी मौके पर आ गई सुभाष अपने घर जा रहा था तभी दरवाजे पर उक्त लोगों ने सुभाष उनकी पत्नी पूजा तथा तीनों बेटियां कुमकुम, अर्चना तथा तनु के साथ बुरी तरह मारपीट कर दी मारपीट में सुभाष उनकी पत्नी पूजा तथा कुमकुम का सर फट गया और बुरी तरह लहुलूहान हो गई सूचना थाना पुलिस जहानगंज को दी गई थाना पुलिस जहानगंज ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज में भर्ती कराया l