(तस्वीर क्राइम साप्ताहिक समाचार पत्र) फर्रूखाबाद/ मऊ दरवाजा पुलिस ने नकली मोबिल ऑयल बेचने के आरोप में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया l कंपनी के आपरेशन मैनेजर अनुकल्प सिंह ने पुलिस को सूचना दी उनकी कंपनी का नकली मोबिल ऑयल दुकानों पर बेचा जा रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने उनके साथ जाकर मोनू आटो पार्ट्स मोनू प्रजापति निवासी तकिया नशरत शाह बजरिया व मुराहस कन्हैया स्तिथ शौर्य आटो पार्ट्स प्रवीन शाक्य की दुकान पर छापा मारा दोनो दुकानों से पुलिस ने नकली मोबिल ऑयल के साथ ही खाली डिब्बे दक्कन स्टीकर बरामद किए
इस मामले में कंपनी के आपरेशन मैनेजर ने मोनू प्रजापति निवासी तकिया नशरत शाह बजरिया। प्रवीन शाक्य शौर्य निवासी बहेड़ी पिपरगांव थाना मोहम्मदाबाद अमित सिंह निवासी कल्याणपुर थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज के खिलाफ तहरीर दी पुलिस ने तीनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया l