फर्रुखाबाद /फर्रुखाबाद जिले में अस्थि विसर्जन करके घर लौटते समय जहांनगंज थाने के गांव बहोरिकपुर तिराहे के निकट तेज रफ्तार पिकअप पलट गईं। हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 22 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
इटावा के थाना सैफई के गांव भालासैय्या निवासी दिलीप, चंद्र अपने पिता विनोद कुमार की अस्थियो को विसर्जित करने शनिवार को आए थे
सुबह तड़के अस्थि विसर्जन करने के बाद गंगा स्नान करके वापस घर लौट रहे थे
जहांनगंज थाना पुलिस ने घायलों को लोहिया अस्पताल भर्ती करवाया l इलाज के दौरान रामकली (70), रामा देवी (70) सुशीला (45) की मौत हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही जिला अधिकारी डॉ. वीके सिंह, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, एसडीएम रजनीकांत पांडेय, तहसीलदार श्रद्धा पांडेय, सीओ सिटी आदि अधिकारी पहुंचे। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल