फर्रूखाबाद /थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के जसमई बाई पास स्तिथ बनवारी लाल आवासीय विद्यालय कक्षा 1से 8 संचालित है इसी विद्यालय में शनिवार को बच्चों के लिए लंच में दाल आलू की सब्जी चावल रोटी बनी थी लंच करने के बाद बच्चो के पेट में दर्द होने लगा दर्द के कारण बच्चे बेहाल हो गए विद्यालय के स्टाफ ने आनन फानन में निजी वाहन से बच्चो को लोहिया अस्पताल पहुंचाया 13 बच्चो को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया डाक्टर ने बच्चो का इलाज शुरू किया एक साथ इतने बच्चे बीमार होने से विद्यालय व अस्पताल में हड़कंप मच गया l