फर्रूखाबाद जनपद के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गेस्ट हाउस में नौ दिन पहले मोहल्ला निवासी युवती की बरात आई थी। कमालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दंपती चार वर्ष की पुत्री सहित विवाह समारोह में शामिल हुए थे। उसी समय चार वर्ष की पुत्री लापता हो गई थी। देर रात तलाश करने पर बालिका दो सौ मीटर दूर बेहोशी की हालत में मिली थी। उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था।
पुलिस ने पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।गेस्ट हाउस के सीसीटीवी कैमरे से युवक की पहचान जनपद मैनपुरी थाना बेवर गांव वीरपुर खास निवासी डब्लू के रूप में की गई। ने आरोपी के माता-पिता सहित कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। एसपी ने पकड़ने के लिए सात टीमें लगाई गईं।
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने आरोपी डब्लू पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया। पुलिस को आरोपी के बारे में सूचना मिलने पर एसओजी और मोहम्मदाबाद पुलिस की टीम ने पखना स्टेशन पहुंची। स्टेशन पर शिकोहाबाद से फर्रुखाबाद जा रही ट्रेन से एक युवक उतरकर झाड़ियों के रास्ते जाने लगा। पुलिस के रोकने पर उसने तमंचे से फायर कर दिया। पुलिस ने फायरिंग की। गोली डब्लू के पैर में लगी। इससे वह घायल होकर गिर गया। तलाशी में उसके पास से बच्ची की एक जोड़ी तोड़िया एवं एक तमंचा 315 बोर और दो कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया।