[wonderplugin_slider id=1]

नवाब मोहम्मद खां बंगश वेलफेयर सोसाइटी ने किया पौधारोपण

फर्रूखाबाद / रविवार को नवाब मोहम्मद खां बंगश वेलफेयर सोसायटी की तरफ से पौधा रोपण करके पर्यावरण में अपना योगदान दिया

(तस्वीर क्राइम साप्ताहिक समाचार पत्र)

मुख्यमंत्री योगी जी ने वृक्षरोपण किए जाने का जनता को संदेश दिया है उसी संदेश का आदर करते हुए कमेटी ने वृक्षरोपण किया

जिस से पर्यटकों को छाव मिल सके सोसायटी के अध्यक्ष नबाव काजिम खां बंगश ने कहा पेड़ों की कटाई के चलते वातावरण काफी दूषित होता जा रहा है ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि हम धरती पर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं।

इस मौके पर सोसायटी के उपाध्यक्ष अनीस अहमद खां एडवोकेट यूथ विंग सोसायटी के अध्यक्ष जावेद बंगश सलमान कबीर मुफीद खा मोहसिन खां दाऊद अली रजत शाक्य विष्णु आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *