फर्रूखाबाद थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के गांव वरौन निवासी सुभाष चंद्र कठेरिया की पत्नी विरमा देवी उम्र लगभग 55 वर्ष गुरुवार की सुबह अपने घर से टहलने अपनी नातिन व पुत्री के साथ निकली थी टहलते हुए नवाबगंज रोड भट्ठे के निकट पहुंची उसी समय हाथीपुर की ओर से आ रही पिकप चालक ने पीछे से टक्कर मार दी
मौके पर विरमादेवी की मौत हो गई टक्कर के बाद पिकप अनियंत्रित हो कर खाई में चली गई उसी दौरान ग्रामीणों ने पिकप चालक को पकड़ लिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्ट को भेज दिया पिकप को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया l