फर्रुखाबाद तस्वीर न्यूज -(तस्वीर क्राइम साप्ताहिक समाचार पत्र)गाड़ी में सवारी बैठा कर लूट करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार आरोपियों ने 13 जून को मधु निवासी जसमई के साथ लूट की घटना को दिया था अंजाममधु बस स्टैंड पर कर रही थी बस का इंतजार आरोपियों ने टियागो गाड़ी में बैठा कर सोने की चैन व 5 हजार रुपए की लूट की घटना को दिया था अंजाम कादरीगेट के दरोगा अनिल सिकरवार सोएव निवासी शहजहॉपुर, राकेश निवासी छतरपुर मध्यप्रदेश को किया गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लूटे गए 5 हजार रुपए,सोने की चैन व पैंडल को पुलिस ने किया बरामद सीओ सिटी प्रदीप सिंह ने बताया आरोपी रोड़वेज बस स्टैंड के निकट गाड़ी खड़ी कर सवारियों को बैठा कर रास्ते में करते थे लूटआरोपी गाड़ी को खड़ा कर सवारी बैठा कर लूट करने के लिए खड़े हुए थे तभी पुलिस ने उन्हें मौके से गिरफ्तार कर लिया फतेहगढ़ पुलिस लाइन सभागार में सीओ सिटी प्रदीप सिंह ने किया खुलासा