(फर्रुखाबाद) शमसाबाद- अम्बेडकर जयन्ती पर शमसाबाद में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए देश के प्रथम मुस्लिम देहदानी एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ अरशद मंसूरी ने कहा कि भीमराव अम्बेडकर दलितों के मसीहा के रूप में जानें जाते हैं! भारत की आज़ादी के बाद देश के संविधान निर्माण में अभूतपूर्व योगदान दिया हैं!
बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ने सामाजिक समानता और समरसता का सन्देश दिया हैं! अम्बेडकर जी की इसी परिकल्पना को समाजसेवी डॉ अरशद मंसूरी ने योगी सरकार से माँग करतें हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार राज्य अल्पसंख्यक आयोग में अन्य आयोगो की भाँति सामाजिक समानता एवं समरसता का व्यवहार करतें हुए सदस्यो की संख्या 08 से बढाकर 25 की जाये तथा उपाध्यक्ष के 2 पदो का सृजन किया जाये!
इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा,शमसाबाद के मण्डल अध्यक्ष खुशनवाज मंसूरी, पोस्टमैन फूल चन्द्र, सुभाष चन्द्र बाबा जी, अमित गौतम, सुरजीत सिंह, कुलदीप गौतम, सुग्रीव सिंह, आकाश गौतम, पवन सिंह, दीपक सक्सेना, अवधेश सिंह, अजय राजपूत आदि लोग उपस्थित रहें!