फर्रुखाबाद मऊ दरवाजा थाना अध्यक्ष अमित कुमार गंगवार व SOG प्रभारी जितेंद्र पटेल की टीम ने शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़ । गैंगस्टर के आरोपी समेत दो आरोपियों को पुलिस ने शस्त्र फैक्ट्री के साथ किया गिरफ्तार
थाना अध्यक्ष व soG प्रभारी ने अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र के ग्राम अजमातपुर में छापा मार कर आरोपियों के पास से पुलिस ने 19 देशी तमंचा 315 बोर, 2 अधिया तमंचा 315 बोर, 2 तमंचा 12 बोर,1 तमंचा 32 बोर, 1 रायफल 315 बोर बरामद किए आरोपियों से पुलिस को 14 अध बने देशी तमंचा, 1 भट्टी, 1 जिंदा व 2 खोखा 315 बोर कारतूस हुए बरामद साथ ही शस्त्र निर्माण में उपयोग होने वाले बड़ी मात्रा में उपकरण भी बरामद हुए
आरोपी मजहब सिंह पर गैंगस्टर समेत आधा दर्जन मुकदमें दर्ज है,आरोपी इंद्रजीत पर भी दो मुकदमा है पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत कार्रवाई की गई है जिले में तमंचा समेत अवैध हथियारों के चलन को खत्म करने को लेकर जारी रहेगी कार्यवाही पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने थाना मऊ दरवाजा पुलिस, SOG टीम, सर्विलांस टीम को बेहतरीन कार्य करने के लिए इनाम दिया