[wonderplugin_slider id=1]

मैं इस मिट्टी का बेटा हूं हिंदुस्तान वाला हूं हाशिम फिरोजाबादी

…मुशायरा व कवि सम्मेलन में देश के मशहूर शायरों की शायरी के दीवाने हुए । मुशायरे की महफिल तालियों की गड़गड़ाहत गूंज हुई

फर्रुखाबाद मोहल्ला शमशेर खानी ग्राउंड पर मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ एक शाम रईस अहमद के नाम से शहर में मुशायरा व कवि सम्मेलन में देश के मशहूर शायर व कवियों ने पहुंचकर समां बांधी विभाग के नोडल अधिकारी सैय्यद रिजवान अली, सपा नेता अहमद अंसारी ने मुशायरे व कवि सम्मेलन की शुरुआत शमां रोशन की।

हाशिम फिरोजाबादी ने शायरा शहिस्ता परवीन ने जब बाग मे कोयल बोली साजन आ गए गीत पढ़ा तो लोग वाह वाह करने को खड़े हो गए। शायरा आयशा खुशनसीब ने मैं खुशनसीब हूं मैं हिंदुस्तानी हूं गीत पढ़ लोगों का दिल जीता।

अजमल मकनपुरी ने मैं अपने चार दिन बचाऊ तो किस तरह, तूफान टहल रहा है मेरे घर के आस-पास। डा. आसिम मकनपुरी ने ख़ामियां मेरी दिखाता था मुझे मैंने आईना पलटकर रख दिया। हास्य कवि दिलीप दुबे को सुन लोग हंस हंसकर लोटपोट हो गए। शाहबाज तालिब ने एक मुजाहिद मेरी बस्ती से नहीं निकलेगा, सौ मुनाफ़िक़ मेरे लश्कर से निकल आयेंगे शायर पढ़ा।

पप्पलू लखनवी ने मैंने दाढ़ी बनाई तो कहने लगी अब कमीना ये हूरों के चक्कर में है शेर पढ़ा।कवि विशाल विशेष ने एक कली पर बैठे है कितने भवरे, कहते हो निगरानी है हैरानी है। इसके अलावा कई अन्य शायरों व कवियों ने समां बांधा। रात में भी लोग शायरों और कवियों को सुनने को बैठे रहे।

मुख्य अतिथि अविनाश सिंह विक्की, सदारत श्रम विभाग नोडल अधिकारी सदारत सैय्यद रिजवान अली ने और कनवीनर हाजी अहमद अंसारी ने की। आयोजक में फैसल रईस, आफाक खान, आरिफ खान, शरजील पाशा, दानिश मिर्जा, असगर हुसैन, फुरकान अहमद, पुष्पेंद्र भदौरिया, हाजी दिलशाद, रफी अहमद, खुर्शीद अहमद, हाजी बिलाल अहमद आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *