फर्रुखाबाद .( तस्वीर न्यूज) पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर जिले में गुरुवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में करीब 12 लोगों की मौत हो गई. हादसा घने कोहरे की वजह से हुआ जब अल्लाहगंज थाना क्षेत्र में टैंकर ने टेंपो को टक्कर मार दी. इस हादसे में लगभग एक दर्जन यात्रियों के मौत की खबर है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया है.
हादसा थाना सेहरा मऊ दक्षिणी के इलाके की है.हादसे के शिकार सभी लोग जनपद के मदनापुर थाना क्षेत्र दमगढ़ा गांव से पांचाल घाट गंगा नहाने जा रहे थे. कोहरे के कारण यह भीषण हादसा हुआ.। घटना की जानकारी होने पर एसपी अशोक कुमार मीणा मौके पर पहुंचे।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि शाहजहांपुर जिला स्थित थाना अल्लाहगंज के पास एक टैंकर और टेंपो में टक्कर हो जाने से 12 लोगों की मौत हो गई है जिसमें आठ पुरुष और तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। ये सभी स्नान के लिए जा रहे थे तभी बीच में यह हादसा हो गया है। टैंकर को पकड़ लिया गया है। टैंकर का चालक अभी फरार है।