[wonderplugin_slider id=1]

धूमधाम से मनाया 309वा स्थापना दिवस

फर्रुखाबाद नवाब मोहम्मद खां बंगश वेलफेयर सोसाइटी की ओर से शहर फर्रुखाबाद को बसाने वाले नवाब मोहम्मद खां बंगश 309वा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार सुबह 10 बजे हयात बाग नेकपुर खुर्द स्थित नवाब मोहम्मद खां बंगश के मकबरा पर कुरआन ख्वानी गुलपोसी की गई नगर मजिस्टेट सतीश चंद्र की मौजूदगी में कमेटी के अध्यक्ष नवाब काजिम हुसैन, अनीस एडवोकेट, डॉ रामकृष्ण राजपूत आबिद मंसूरी आरिफ खान बसी मुजमा खां, जावेद हुसैन, डॉ अरविंद गुप्ता आदि ने गुलपोशी एवं चादर पोशी की नगर मजिस्टेट ने मकबरे का जायजा लिया

इस दौरान समाजसेवी डॉ अरविंद गुप्ता ने क्षतिग्रस्त मकबरे की मरम्मत न होने पर अफसोस जाहिर किया। उन्होंने कहा की जिन गद्दारों ने अंग्रेजों के साथ राजशाही चलाई। अभी भी गद्दार देश में है इस के बाद सभी लोग बहदुरगंज स्थित बारह दरी पहुंचकर हर साल की तरह इस साल भी एक गोष्टी का आयोजन हुआ जिसमें इतिहास की जानकारी पर चर्चा करते हुए डॉ रामकृष्ण राजपूत ने कहा की फर्रुखाबाद स्थापना 27 दिसंबर की है दर्जनों किताबें हैं फर्रुखाबाद गजेटियर भी 27 दिसंबर की पुष्टि करता है 10 नवंबर को फर्रुखाबाद जिला अंग्रेजों द्वारा बनाया गया था

जवाहर सिंह गंगवार ने कहा है कि कुछ लोगों को 10 नवंबर इसलिए अच्छी लगती है क्योंकि 27 दिसंबर फर्रुखाबाद स्थापना मुस्लिम राजा से जुड़ी है मुसलमानों से नफरत करने वाले अंग्रेजों द्वारा जिला बनाने की तारीख को ही स्थापना बताते हैं जबकि 10 नवंबर गुलामी की निशानी है

डॉक्टर मोहसिन ने फर्रुखाबाद की स्थापना पर रोशनी डालते हुए बताया कि हिंदू भाइयों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर सराफा बाजार रस्तोगी मोहल्ला आदि मोहल्ले शहर के बीच में बसाये और फौजियों को शहर की सरहदों पर बसाया था

आबिद मंसूरी ने कहा कि हमें अपने इतिहास और संस्कृति को हमेशा याद रखना चाहिए आज के दिन स्कूलों और मदरसो के बच्चों को भी बुलाकर उन्हें इतिहास की जानकारी देनी चाहिए आपसी भाईचारा इस कदर कायम करें कि हमें अलग करने की कोशिश करने वाले मंसूबों में कामयाब न हो सके

सभा की अध्यक्षता कर रहे नवाब काजिम हुसैन बंगश ने कार्यक्रम में आए हुए लोगों का शुक्रिया अदा किया इस कार्यक्रम का संचालन अनीस खान एडवोकेट ने किया

सोसाइटी के जरनल सेक्रेटरी हाजी डाo अफजल हुसैन ने उर्दू अरबी निशुल्क बच्चो को पढ़ाने पर जिया बंगश को सम्मानित किया

बिलाल शफीकी ,पुत्तन मियां ,आरिफ खान यूनुस अंसारी ,ने भी अपने विचार व्यक्त किये इस मौके पर सलमान कबीर , आशिफ कुरैशी ,कुलदीप कठेरिया ,जहांगीर मंसूरी हाजी बसीमुजमा, लमद आर हसन ,रवी बाथम, नाज़िम, सय्यद दऊद अली, सभासद मुदस्सिर,आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *