शनिवार देर शाम से लापता युवक की हत्या कर सब खेत में दबा दिया सोमवार की सुबह सब बरामद होने पर परिजनों में कोरम मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने सबको पोस्टमार्टम के लिए भेजा
फर्रुखाबाद /कंपिल थाना क्षेत्र के गांव अलियापुर निवासी धनपाल सिंह का 30 वर्षीय पुत्र हरिनंदन उर्फ बाबा शनिवार देर शाम गांव के नंदराम के साथ गेहूं की फसल में पानी लगाने गया था
रविवार की सुबह तक घर न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की सोमवार की सुबह पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के साथ गांव में खोजना शुरू किया इसी समय नंदराम के खेत के पास नहर के किनारे हरिनंदन की साइकिल पड़ी देखी खोजबीन के दौरान भाई प्रवेश ने नंदराम के खेत में उथली मिट्टी हटाकर देखा तो हरिनंदन का शव दिखा शव देखते ही प्रवेश की चीख निकल गई मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई
क्षेत्रअधिकारी व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की हरिनंदन की गर्दन पर चोट के निशान मिले पुलिस मामले की जांच कर रही