फर्रुखाबाद / कायमगंज के गांव प्रेमनगर निवासी दयाराम जाटव की 44 वर्षीय पत्नी सगुना देवी 22 नवंबर की सुबह 10 बजे घर से कहीं चलीं गईं। देर शाम तक वापस नहीं लौटीं तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। पति दयाराम ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने 28 नवंबर को उसकी गुमशुदगी दर्ज कर ली।गुरुवार देर रात पुलिस को फैजबाग पशु चिकित्सालय के पीछे गन्ने के खेत में महिला का नग्न हालत में क्षत-विक्षत शव मिला। शव से बदबू आ रही थी। चेहरा जला हुआ था। इससे पहचान होना मुश्किल हो रहा था। सूचना पर पहुंची यूपी 112 के दीवान ने गाड़ी से एक कंबल निकालकर शव पर डाल दिया।
पुलिस ने गांव प्रेमनगर लापता महिला के परिजनों को बुलाया महिला के पति दयाराम व बेटी चांदनी ने नाखून पॉलिश व बिछुए देखकर पहचान कर ली। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने मौके पर जाकर घटनास्थल का जायजा लिया।