फर्रुखाबाद। भूमाफिया से सांठगांठ कर नामांतरण रजिस्टर का पृष्ठ बदलकर अभियुक्तों के नाम दर्ज कर दिए गए। मामले में आरोपी रिटायर कानूनगो जाहर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।
जाहर सिंह का नाम मुकदमे की जांच में सामने आया। सदर तहसील से संबद्ध रजिस्ट्रार कानूनगो रविकांत ने 27 अगस्त 2020 को रोहिला निवासी रामशंकर, उनकी पत्नी राजरानी और नंदसा के मजरा दाउदपुर निवासी रामकली के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मऊदरवाजा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने मुकदमे की जांच की। राजस्व रिकार्ड हेरफेर करने में उस वक्त तैनात रहे कानूनगो जाहर सिंह का नाम प्रकाश में आया। जांच अधिकारी ने जब पत्रावली खंगाली तो पता चला कि सुभाषनगर बजरिया निवासी रिटायर कानूनगो जाहर सिंह ने भूमाफियाओं से सांठगांठ कर आर्थिक लाभ लेकर नामांतरण रजिस्टर का पृष्ठ ही बदल दिया।
थाना मऊदरवाजा पुलिस ने मंगलवार को उसे मोहल्ले से ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जाहर सिंह ने बताया कि वर्ष 2011 से 2019 तक सदर तहसील में रजिस्ट्रार कानूनगो को पद पर तैनात रहा। आर-6 रजिस्टर को नामांतरण बही के नाम से जानते हैं। मोहम्मदाबाद का तेरा गांव उनके क्षेत्र में आता था। रजिस्टर के जिस पृष्ठ पर लाभार्थी रामशंकर, राजरानी व रामकली का नाम दर्ज किया गया था, उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया