रुपए न देने पर महबूबा ने पेट्रोल डालकर जलाया पत्नी ने दो के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर फर्रुखाबाद /(जिला संवाददाता राजू )नवाबगंज दूसरे की पत्नी को महबूबा बनाना युवक को पड़ा महंगा 7 साल बाद खर्च न मिलने पर आशिक मिजाज युवक के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया हालत गंभीर होने पर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया
थाना क्षेत्र के गांव वीरपुर निवासी राज बेटी पत्नी राकेश कुमार ने थाना पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनके गांव की उड़ीसा से आई महिला ममता जो कि रमेश की पत्नी है राजबेटी के मुताबिक उसके पति राकेश कुमार को लगभग 7 साल से रख रही थी
आरोपी महिला ने शुक्रवार को सुबह राकेश को अपने घर बुलाया रुपयों की मांग की जब राकेश ने रुपए देने से मना कर दिया तो ममता ने राकेश के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी जिससे राकेश बुरी तरह जल गया चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया तब तक राकेश बुरी तरह से झुलस चुका था
घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने राकेश को सीएचसी नवाबगंज लेकर गई जहां हालत गंभीर होने पर डाक्टरो ने लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया राकेश की पत्नी राजबेटी ने ममता तथा रमेश के विरुद्ध थाने में तहरीर दी l थाना पुलिस मामले की जांच कर रही