[wonderplugin_slider id=1]

एक माह पूर्व गायब ग्रामीण का नरकंकाल झाड़ियों में मिला

एक माह पूर्व हो गया था लापता साथियों ने की थी हत्या इस घटना में पुलिस की कार्यवाही रही मंद तीन आरोपी गिरफ्तार

फर्रुखाबाद एक माह पूर्व घर से बुलाकर ले गए ग्रामीण का मंगलवार को झाड़ियां में नर कंकाल पुलिस ने बरामद कर लिया इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया नरकंकाल मिलने से परिवार में कोहराम मच गया

थाना मऊ दरवाजा क्षेत्र के गांव बिलावलपुर निवासी पातीराम 60 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था और वह बाबा बन गया था 21 सितंबर को गांव धर्मपुर कटरी निवासी तीस राम रुपए दिलाने के लिए घर से बुलाकर ले गया था इसके बाद से लापता हो गया था बेटे अवनीश ने मामले की गुमशुदगी 13अक्टूबर को थाने में दर्ज कराई थी पिता के साथ अनहोनी होने का आरोप लगाया था

लेकिन पुलिस ने इस ओर कोई ध्यान नही दिया बेटा लगातार पुलिस के चक्कर लगाता रहा काफी प्रयास किया तब पुलिस ने तीसराम को पड़ा और उससे पूछताछ की पुलिस को वह कई दिनों तक इधर-उधर घूमता रहा इसके बाद पुलिस ने हैबतपुर गढ़िया निवासी रामनरेश को हिरासत में लिया इन लोगों को बताने पर पुलिस शव की तलाश में गंगा ढाई घाट तीसराम को ले गई वहां भी पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा

इसके बाद पुलिस ने मोहल्ला दुइंया निवासी तीसराम के रिश्तेदार रमेश कठेरिया को पकड़ कर जब पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने राज उगल दिया

मंगलवार को पुलिस ने पातीराम का नरकंकाल को कायमगंज बाई पास रोड पशु बाजार के सामने रेलवे ट्रैक के निकट झाड़ियां से बरामद कर लिया पकड़े गए आरोपियों ने बताया की रुपए की खातिर उसकी हत्या कर दी थी नर कंकाल के पास से मिले कपड़े और डंडों अन्य से उसकी पहचान की गई मृतक का मोबाइल पुलिस ने तीस राम से बरामद कर लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *