फर्रुखाबाद / (नगर संवाददाता रेहान खां)फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली कि एमआर भट्ठे के पास तीन युवक चोरी के मोबाइल बेचने की योजना बना रहे हैं।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जनपद कानपुर नगर गुप्ता काॅलोनी कालिका मंदिर के पास रावतपुर निवासी रतन सैनी, दीपक उर्फ प्रांशू व फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नेकपुर चौरासी निवासी जार्ज उर्फ प्रकाश को पकड़ लिया। तीनो की तलाशी के दौरान पांच मोबाइल बरामद हुए। रतन व दीपक ने बताया कि कानपुर बस स्टैंड से मोबाइल चोरी किए थे।