फर्रुखाबाद /अमृतपुर( जिला संवाददाता राजू )युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा l
थाना क्षेत्र के ग्राम मंझा निवासी 30 वर्षीय नीरज गांव में चल रही भागवत कथा के कार्यक्रम में गया था वापस लौटने पर उसका गांव के ही युवक से विवाद हो गया इस दौरान उसकी मौत हो गई मृतक की पत्नी लक्ष्मी ने बताया कि बीती रात नीरज गांव में ही भागवत कथा में गए थे वापस आते समय गांव के युवक से विवाद हो गया जिससे वह जमीन पर गिर गए और उनकी मौत हो गई सूचना मिलते ही मृतक की मां कमला देवी व पत्नी लक्ष्मी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया मृतक के पिता भईया लाल ने पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने मौके पहुंच कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया