फर्रुखाबाद सदर तहसील में आयोजित समाधान दिवस में 147 शिकायते आई जिसमें 8 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ
समाधान दिवस के अवसर पर सांसद मुकेश राजपूत एवं जिला अधिकारी ने मौजूद रहकर शिकायते सुनी तहसील सदर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 147 शिकायते आई 8 का मौके पर निस्तारण किया गया राजस्व विभाग की 90 विकास की 8 पुलिस विभाग की 31 विद्युत विभाग की 8 अन्य विभाग की 10 शिकायतें आई
कायमगंज में समाधान दिवस में अपर जिला अधिकारी ने समस्याएं सुनी वही कायमगंज तहसील दिवस में अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति ने आये हुए फरियादियो की समस्याओं को सुना
तथा उसके निस्तारण के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यकता दिशा निर्देश दिए।उन्होंने कहा बिशेष रूप से अधिकारी ध्यान रखें कि किसी भी पीड़ित का नुकसान न होने पाये उन्होंने सभी से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के लिए आग्रह किया।
इस बीच उपजिलाधिकारी यदुवंश कुमार तथा क्षेत्रीय विधायिका डा0 सुरभि गंगवार भी मौजूद रहीं।क्षेत्र की गंगा देवी पत्नी स्व,रामदास निवासी नगला सेठ थाना शमसाबाद ने आज तहसील दिवस में पहुंचकर अपनी कृषि भूमि पर कब्ज़ा करने वालों के खिलाफ शिकायत की है।ऐसे ही थाना कंपिल क्षेत्र के गंगपुर शाहपुर निवासी नन्हे लाल पुत्र पातीराम ने अपनी आराजी भूमि की पैमाइश न होने के सम्बन्ध में शिकायत की है उन्होंने कहा कि इससे पहले भी मेरे द्वारा कई शिकायती पत्र दिये जा चुके हैं
परन्तु आज तक पैमाइश नही हो सकी है उन्होंने पैमाइश के लिए अपर जिलाधिकारी से गुहार लगाई है।इसी प्रकार अलग-अलग क्षेत्रों से बिजली समस्या,आवास,अबैध कब्ज़ा,जमीनी विवाद व राजस्व विभाग से सम्बंधित शिकायती पत्र मुख्य रूप से आये। कुल143 शिकायती पत्र आये जिसमें 14 शिकायती पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति,विधायिका सुरभि गंगवार, उपजिलाधिकारी यदुवंश कुमार,तहसीलदार आलोक कटियार,नायब तहसीलदार अनवर हुसैन,जल जीवन घमिशन सुपर वाइज़र दिनेश सिंह,विधुत उपखंड अधिकारी मोहम्मद शमीम,कानूनगो जगदीप कुमार,लेखपाल आशीष वर्मा,सचिन कुमार,आकाश शुक्ला,आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे l(शाहववाज खान पत्रकार)