फर्रुखाबाद (जिला संवाददाता राजू तस्वीर न्यूज)संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष संबोधित ज्ञापन अधिशासी अधिकारी को सौंप कर टाउन हाल स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रदर्शन किया l
ज्ञापन में मांग की ठेका सफाई कर्मी जो हटाए गए पुनः कार्य पर वापस लिया जाए संविदा सफाई कर्मियों का जो अवकाश दिन है वह लागू किया जाए नगर पालिका के जब भी सफाई कर्मी की आकस्मिक मृत्यु होती है तो कैडोलेंस किया जाए मृतक के परिवार को दाह संस्कार हेतु ₹5000 दिए जाएं सफाई कर्मियों किसी के कहने पर प्राइवेट भवन होटल प्लेट आदि स्थानों पर कार्य करने के लिए नहीं जाएंगे l
संयुक्त मोर्चा की मांग है कि बैकलाग सफाई कर्मी लगाए जाएं कार्यालयों में कार्यत सभी को तुरंत सफाई कार्य पर लाया जाए 20 से ज्यादा सफाई कर्मियों को कलेक्ट्रेट कार्यालय में लगाया गया है जो बाल्मिक समाज के हैउन्हें हटाकर सफाई कार्य में लगाया जाए पालिका के चीफ विजेंद्र सिंह पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन्होंने हटाने की मांग रखी सफाई कर्मी अपना कार्य करके प्रत्येक बीट का रजिस्टर बनाया जाए ठेका सफाई कर्मियों का पीएफ कटौती बंद व उसका पूरा पैसा भुगतान किया जाए l
ठेका कर्मियों को चार छुट्टी समाप्त कर 26 दिन के स्थान पर 30 दिन कार्य करते हुए उन्हें 30 दिन का वेतन दिया जाए इस मौके पर हरि ओम राजू शुक्ला अमित त्यागी दीपक दिलीप दिनेश सौरभ आज लोग मौजूद रहे