[wonderplugin_slider id=1]

रात्रि प्रवास में सपा प्रदेश सचिव डॉ जितेंद्र सिंह यादव एवं सपा नेताओं ने ग्रामीणों से सीधे संवाद में समस्याएं एवं शिकायते सुनी

फर्रुखाबाद( राजू भाई रेहान खां )समाजवादी पार्टी के गांव के अंतिम वूथ तक को मजबूत करने सिलसिले मे सपा प्रदेश सचिव डॉक्टर जितेंद्र सिंह यादव की मौजूदगी में सपा नेताओं की फर्रुखाबाद जिले के खण्डविकास

नवाबगंज के हईपुर बेग गांव में गुरुवार रात्रि में शुरू हुये प्रवास कार्यक्रम में आज शुक्रवार तड़के रात्रि 1:00 बजे तक ग्रामीणों की समस्याओं एवं शिकायतें सीधे सुनी गई। सपा प्रदेश सचिव डॉ जितेंद्र सिंह यादव ने शुक्रवार को बताया कि समाजवादी पार्टी ने वूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने के लिए जिले के गांवों में सपा कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने रात्रि प्रवास के कार्यक्रम आयोजित करने शुरू किये हैं।

उन्होंने बताया कि सपा कार्यकर्ताओं द्वारा खंड विकास नवाबगंज के गांव हईपुर बेग में रात प्रवास के दौरान ग्रामीणों की अपनी समस्याओंएवंशिकायतकरताओ को लेकर महिलाओं एवं पुरुषों की भीड़ उमड पडी। इस सीधे संवाद कार्यक्रम में तेज बुखार एवं अन्य बीमारियों के प्रति ग्रामीणों को चिकित्सकीय कोई राहत न मिलने की शिकायतें के अलावा जमीन पर अवैध कब्जा की समस्याएं एवं शिकायतें सुनने को मिली। इसके साथ ही वृद्धावस्था पेंशन न मिलना, पर्याप्त बिजली उपलब्ध न होना, शुद्ध पेयजल का न मिलना के अलावा थाना व पुलिस चौकी के माध्यम से ग्रामीणों के शोषण की शिकायतें मिली। इस दौरान किसानों ने महंगी लागत और उत्पादन के बाद फसल का वजिव मूल्य न मिलने के साथ ही भीषण महंगाई का रोना रोया गया।

इस दौरान रात्रि प्रवास करने वाले सपा नेताओं ने सभी फरियादियों के प्रति सहानुभुति दर्शाते हुए हर स्तर पर सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव, लोकसभा प्रभारी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य, सर्वेश अंबेडकर व इरफान उल हक कादरी, इलियास मंसूरी व विवेक यादव व मनोज मिश्रा आदि प्रमुख थे। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर ने किया। (तस्वीर न्यूज संपादक इंतखाब अख्तर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *