फर्रुखाबाद /कायमगंज तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने बाइक मे मारी टक्कर।बाइक सवार हलवाई की मौत परिवार में मचा कोहराम पुलिस ने ट्रेक्टर को लिया कब्जे में
थाना क्षेत्र के मांझगांव निवासी 25वर्षीय सतेन्द्र पुत्र शंभूदयाल की ट्रेक्टर बाइक की टक्कर से मौत हो गयी। सतेन्द् हलवाई का काम करता था। कंपिल में राजकुमार राठौर के यहां शादी समाहरोह में मिठाई बना रहा था l
राजकुमार राठौर का पुत्र सतेन्द् को कायमगंज सब्जी मंडी से सब्जी खरीदने ले गया था। वापस जाते समय नुनवारा गांव के निकट सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने बाइक मे जोरदार टक्कर मार दी जिससे सतेन्द् उछलकर पहिये के नीचे जा गिरा। जिसकी वजह से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने सतेंद्र को कायमगंज सरकारी अस्पताल ले गए वहा मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तथा ट्रेक्टर को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक सतेन्द् की शादी पांच साल पहले शमसाबाद के उगरपुर गांव से हुई थी। ,(शाहनवाज़ खान पत्रकार)