फर्रुखाबाद। (जिला संबाददाता राजू )पुत्र के साथ बाइक से दवा लेने जा रही महिला बाइक से गिर गई। पीछे से आई तेज रफ्तार पिकअप ने महिला को कुचल दिया। महिला की मौत हो गई। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर पिकअप को कब्जे में ले लिया
राजेपुर थाने के गांधी निवासी राजेश सिंह की पत्नी सरला (45) बुधवार दोपहर करीब 12 बजे वह पुत्र गुलशन के साथ बाइक से लोहिया अस्पताल दवा लेने आ रही थीं। बाइक जैसे ही पांचाल घाट चौराहे पर पहुंचीं तो अचानक झटका लगने से सरला सड़क पर गिर गईं। उसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप उनको कुचलते हुए निकल गई।
आसपास के लोगों ने दौड़ाकर चालक और पिकअप को पकड़ लिया। दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। एंबुलेंस से सरला को लोहिया अस्पताल भेजा डॉक्टर ने सरला को मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलते ही सरला के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट को भेजा l