फर्रुखाबाद / फतेहगढ़ (जिला संबाददाता राजू )कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला कसरट्टा निवासी बसपा नेता अनुपम दुबे के घर के कमरे में आग लग गई, जिससे गद्दे और कपड़े जल गए। पड़ोसियों ने सबमर्सिबल पंप चलाकर आग पर काबू पाया। घटना की सूचना पर दमकल कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंची। कमरे में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है।