फर्रुखाबाद:(जिला संवाददाता राजू) टैम्पों पर बैठकर कोल्ड जा रहे आढ़ती की जेब काटकर टप्पेबाजों नें 50 हजार की नकदी निकाली |
थाना कादरी गेट के ग्राम देवरामपुर निवासी हरीशचन्द्र आढती मंगलवार को देवरामपुर क्रासिंग से टैम्पों पर बैठकर ठंडी सड़क स्थित कोल्ड जा रहे थे चालक के पास वाली सीट पर बैठ गये| इसी दौरान टेंपो में पहले से बैठे एक युवक नें चालक की पास वाली सीट पर बैठने को कहा युवक की बात पर हरीशचंद्र पीछे की सीट पर जा कर बैठ गये|
पीछे सीट पर पहले से ही एक युवक बैठा था आगे जाकर कोल्ड के सामने जब वह उतरे वहा मौजूद लोगो की नजर जब उनकी जेब की तरफ गई उनकी जेब कटी देखी l हरीशचंद्र ने बताया की जेब में 50 हजार रूपये रखे थे l टेंपो वहा से जा चुका था