[wonderplugin_slider id=1]

अधिवक्ता दूसरे दिन भी रहे हडताल पर

फर्रुखाबाद /कायमगंज तहसील में रेवन्यू बार एसोसिएशन के अधिवक्ता कलमबंद हडताल पर हैं। रेवन्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्लेशवर दयाल यादव के अनुसार मुंसिफ बार एसोसिएशन के अधिवक्ता भी हमारे साथ हैं

साथ ही टाइपिस्ट,स्टाम्प वेंडर,फार्म विक्रेता आदि लोग भी हड़ताल में शामिल हैं।कलमबंद हड़ताल सोमवार से तहसील परिसर में अधिवक्ताओ द्वारा जारी है।उनके अनुसार यदि अधिवक्ताओं पर लगे मुकदमें वापस न लिए गये तो यह हड़ताल आगे भी जारी रहेगी।सचिव अवनीश कुमार,जुनैद खां,अनीस खां,उमैर खां,अनोखेलाल,नीरज,सुदेश, संजय कुमार भास्कर,मुनीश कुमार,रामपाल सिंह,रत्नेश कुमार,आदि अधिवक्ता हड़ताल में मौजूद रहे। *(शाहनवाज़ खान पत्रकार*)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *