बीती रात बरसी के दावत में गए ग्रामीण का शव बंबे में मिला सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की
फर्रुखाबाद (जिला संवाददाता राजू तस्वीर न्यूज़) थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम अदिउली निवासी लगभग 62 वर्षीय चंद्रपाल सिंह की हत्या कर दी रविवार की सुबह शव बंबे में देखे जाने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बीती शाम गांव के बाहर गेस्ट हाउस में गांव के ही राजेश के बहिनोई व रिंकू के पिता की बरसी की दावत में गए थे। चंद्रपाल का लहूलुहान शव आज गांव के बाहर ग्राम आकलगंज के रास्ते में पानी टंकी के निकट बंबे में पड़ा देखा गया।
उनके चेहरे पर घाव व गर्दन में गला घोंटने जाने का निशान मिले बनियान फटी अनुमान लगाया गया कि मृतक चंद्रपाल की बनियान से गला कसा व ईंट से सर पर प्रहार कर हत्या की गई। जानकारी मिलते ही चंद्रपाल को देखने वालों की भीड़ लग गई।मृतक के पास एक देशी शराब का क्वाटर माचिस मिली खून लगी ईंट मिली एक ग्रामीण ने बताया की रात दावत खाने के बाद गेस्ट हाउस से किसी की बाइक पर बैठकर गएl
फोरेंसिक टीम ने मृतक के पुत्र विजय प्रताप गांव के पप्पू का बेंजाडीन परिक्षण किया पत्नी सरोज का रो रो कर बुरा हाल सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक सीओ सिटी थाना प्रभारी व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की उप निरीक्षक दीपक कुमार ने शव का पंचनामा भर कर पोस्मार्ट लिए भेजा