पुत्र के साथ ई रिक्शा पर बैठकर राशन लेने जा रही थी महिला
फर्रुखाबाद /मेरापुर( जिला संबाददाता राजू)थाना क्षेत्र अंतर्गत एक तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर से ई रिक्शा पर सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई, प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव नगला शिम्भू निवासी प्रवीन कुमार अपनी मां मंजू देवी अपने घर से शनिवार को अपने ई रिक्शे पर बिठा कर पडोसी गांव रसूलपुर से राशन लेने जा रहा था
अभी हम दोनों गणेशपुर चौराहे थोड़ा आगे अचरा की तरफ पंहुचे। कि तभी अचानक मेरे ई रिक्शे में पीछे से आ रही डीसीएम के चालक ने तेजी एवं लापरवाही से चलाते हुए जोरदार ई रिक्शा में टक्कर मार दी जिससे मेरी मां मंजू देवी की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा घटना के मामले में मेरापुर पुलिस ने प्रवीन की तहरीर के आधार पर डीसीएम चालक संजेश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है,इधर घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।