फर्रुखाबाद( जिला संबाददाता राजू )अर्रपहाड़पुर सब्जी मंडी से सब्जी विक्रेता की बाइक चोरी पुलिस को दी तहरीर
थाना मऊदरवाजा के क्षेत्र दुइया निवासी सुरेंद्र यादव की चिलसरा रोड चुंगी पर सब्जी की दुकान है रोज की तरह शुक्रवार को अपनी दुकान के लिए अर्रपहाड़पुर सब्जी मंडी सब्जी खरीदने अपनी पल्सर बाइक से गया था बाइक खड़ी कर के सब्जी खरीदने लगा था जब सब्जी खरीदकर वापस आया तो उस की बाइक गायब थी बाइक को इधर उधर तलास किया नही मिली पुलिस को बाइक चोरी की तहरीर दी पुलिस सीसीटीवी कैमरे से बाइक चोर का पता लगाने में जुटी हैl इस से पहले भी मंडी से बाइक चोरी जा चुकी हैं