फर्रुखाबाद कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के आरिफ पुत्र मल्लूशाह,आशीष पुत्र उमेश चंद्र,मुनेन्द्र पुत्र मूलचंद्र निवासी अताईपुर कोहना ट्रेक्टर इंजन से डीजल लेने जा र
बेरिया पेट्रोल पंप के निकट तेज रफ्तार ट्रेक्टर इंजन पलट गया जिससे उस पर सवार चालक सहित तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों की मदद से तीनों को कायमगंज के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया तथा परिवार वालों को सूचना दी। मौजूद चिकित्सक ने प्रथम उपचार के बाद हालत को गंभीर देखते हुए आशीष तथा मुनेन्द्र को लोहिया के लिए रिफर कर दिया गया।
*शाहनवाज़ खान पत्रकार*