फर्रुखाबाद मेमोरियल मिशन हॉस्पिटल के द्वारा निशुल के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन वार्ड नंबर 23 बिस्मिल नगर सभासद नौशाद अहमद के निवास स्थान पर हुआ जिसमें नेत्र , दांत ,स्त्री संबंधित रोग एवं मेडिसिन का परीक्षण किया गया
जिसमें पायरिया ,मोतियाबिंद ,बुखार, खांसी ,जुकाम आदि समस्याओं से ग्रस्त रोगियों को निशुल्क दवाई वितरण व परीक्षण किया गया डॉक्टर निखिल प्रसाद डॉक्टर निधि मिश्रा लैब टेक्नीशियन संदीप लाल फार्मासिस्ट राजीव व नौशाद अहमद सभासद आदि उपस्थित रहे। (संपादक इंतखाब अख्तर)