*फर्रुखाबाद/कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के अमर सिंह पुत्र ठकुरी लाल निवासी मददूपुर जो किसान है साथ ही नर्सरी की पौध तैयार करते हैं बीती रात 300 पौधे रोड किनारे रख दिये थे जोकि सुबह गाड़ी में बिक्री के लिए लोड होना थी।
बीती रात अज्ञात लोगों ने सभी नर्सरी की पौध नष्ट कर दी। जिससे किसान को हजारों का नुकसान हो गया, जानकारी करने पर उसने बताया कि प्रति पौधा 80 रूपये की बिक्री का होता है। पीड़ित किसान ने कोतवाली पहुंच कर तहरीर दी है।