फर्रुखाबाद कायमगंज आज कोतवाली परिसर में उपजिलाधिकारी यदुवंश कुमार की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गयी। जिसमें नगर के सम्मानित लोगों को आगामी त्यौहारों में शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए कहा गया।
इस बीच क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम तथा प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश पाल भी मौजूद रहे। क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम ने कहा कि सभी त्योहारों को परम्परागत तरीके से मनाया जाये। कोई भी बिना परमीसन के मूर्ति नही रखेगा। जिनके पास पुरानी परमीसन है वह सभी लोग परम्परागत तरीके से अपनी (श्रद्धा) की मूर्तियां रखे,कोई भी नया परमीसन नही मिलेगा। विधुत JE.विजय कुमार यादव, कृष्ण कुमार, संजय गुप्ता, मंसाराम,चंद्रेश,उमेश गुप्ता आदि तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।